FeaturedJamshedpur
जनता को लुभाने वाला बजट : राजा सिंह
जमशेदपुर। झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजा सिंह ने कहा कि संसद में आज पेश केन्द्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है, जबकि गतवर्षों के वादों और पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भुला दिया गया है, ये कितना उचित. केन्द्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिन्ताओं से मुक्त क्यों? केन्द्र सरकार द्वारा अपनी पीठ आप थपथपा लेने से अभी तक देश की बात नहीं बन पा रही है. करों की मार लोगों का जीना दुभर किए हुए है. इसीलिए केन्द्र का भरसक प्रयास खासकर बेरोजगारी व असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की हो तो बेहतर.पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला है यह बजट
गरीब और किसान को सरकार ने फिर निराश किया
*मध्यम उद्योगियो के लिए भी कुछ नही है इस बजट मे।