FeaturedJamshedpurJharkhandUncategorized

टाटा ब्लूस्कोप के कर्मचारियों को मिलेगा 15.96 प्रतिशत बोनस

जमशेदपुर। टाटा ब्लूस्कोप एम्पलाई यूनियन एवं एवं टाटा ब्लूस्कोप मैनेजमेंट के बीच बोनस पर समझौता हुआ जो निम्न है। समझौते के तहत सभी यूनियन एम्पलाई मे 5155866 जो कि फार्मूले के तहत आता है बाटी जाएगी इसके अलावा सभी एम्पलाई को 2500 रुपए की अलग राशि दी जाएगी कुल मिलाकर 5454171 रुपए की राशि इस बार यूनियन एम्पलाई को बाटी जाएगी। इस बार मिनिमम बोनस रहा है ₹27597 इसके अलावा 2500 की अतिरिक्त राशि कुल मिलाकर 30097 मिलेगा। मैक्सिमम बोनस फार्मूले के तहत 68558 इसके अलावा अतिरिक्त ₹2500 की राशि कुल मिलाकर ₹70915 मिलेगा। इस बार का एवरेज बोनस अतिरिक्त राशि के साथ₹52000 बनता है।पिछले साल टाटा ब्लूस्कोप कर्मियों को 15.96 प्रतिशत बोनस मिला था. बोनस फॉर्मूले के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 56,203 रुपये, न्यूनतम 16,929 रुपये और औसतन 39,765 रुपये बोनस मिला था. इस बार बोनस फार्मूले के तहत हुआ फार्मूले में पांच बिंदु शामिल है. उसमें उत्पादन-उत्पादकता, सुरक्षा, लाभ व क्वालिटी शामिल है. सभी प्वाइंट को मिलने से बोनस 18.57 प्रतिशत तक हो रहा था। अतिरिक्त राशि मिलाने के बाद 19.67 प्रतिशत होता है। बोनस की राशि मंगलवार तक एंपलाई के खाते में चली जाएगी।इस समझौते में मैनेजमेंट की तरफ से एम डी श्री अनूप त्रिवेदी,चीफ एचआर नीना बहादुर, बीपी आशीष भादुरी, एच आर ए जी एम राजेश त्रिपाठी ,जीएम इंद्रनील विश्वास ,फाइनेंस हेड पीयूष कुमार जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विजय खान, जनरल सेक्रेटरी संजय सिंह, जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हुसैन कादरी ,वाइस प्रेसिडेंट अभिषेक श्रीवास्तव शशिकांत वर्मा ,संतोष साहू , प्रवीण राय,निशांत कुमार, रवि उपाध्याय, अनुपम सिंह, अमित कुमार सिंह, आदित्य राज टी के चंद्रदीप संतोष साहू आदि उपस्थित थे।
[17/09, 14:18] Sanjai Quality: पिछले साल टाटा ब्लूस्कोप कर्मियों को 15.96 प्रतिशत बोनस मिला था। बोनस फॉर्मूले के तहत कर्मचारियों को अधिकतम 56,203 रुपये, न्यूनतम 16,929 रुपये और औसतन 39,765 रुपये बोनस मिला था।

Related Articles

Back to top button