रिपोर्ट तिलक कु वर्मा
चाईबासा : सदर प्रखंड प्रांगण में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा के नेतृत्व में “जन सहायता केंद्र ” लगाया गया।प्रत्येक सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी जनता की सहायता के लिए युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण प्रखंड प्रांगण में मौजूद रहे।आज के जन सहायता केंद्र में वृद्धा पेंशन, आधार कार्ड सुधार से संबंधित,विकलांग प्रमाण पत्र एंव ट्राईसाईकिल हेतु विभिन्न पंचायतों के आमजन पंहुचे।ट्राईसाईकिल से संबंधित आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीडीपीओ से वार्ता कर मतकमहातु पंचायत के कमरहातु गांव के बिरसा देवगम को नया ट्राईसाईकिल दिया गया,उनका ट्राईसाईकिल खराब होने के कारण दैनिक कार्यों को करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि जन सहायता केंद्र के माध्यम से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।जन सहायता केंद्र में युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा,सदर विधानसभाध्यक्ष नरांगा देवगम,युवा नेता सन्नी रॉबर्ट अंथोनी मौजूद थे।