FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
जनता की एक पुकार पर हाजिर है भावी मेयर पप्पू सिंह

जमशेदपुर । मानगो के भावी मेयर पप्पू सिंह ने रिपीट कॉलोनी का दौरा किया, क्षेत्र की जनता ने यहाँ व्याप्त पानी, बिजली, सफाई और कई समस्याओं से पप्पू सिंह को अवगत करवाया था, जिसपर पप्पू सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान उन्होने तमाम स्थानियों से बातचीत कर उनके समस्याओं को समझा, साथ ही सम्बंधित विभागों से बातचीत कर तमाम समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करवाये जाने का भरोसा क्षेत्र की जनता को दिया, उन्होने कहा की वर्षो से पुरे मानगो क्षेत्र की जन समस्याओं का समाधान वे करते आये हैँ, जनता पूर्ण रूप से उन्हें भावी मेयर मानती है, और आगामी चुनाव मे मेयर पद पर जीत हासिल कर वे जनहित के कार्यों को और तेजी के साथ पूर्ण करेंगे, इस दौरान उनके समर्थक भवानी सिंह, गोपी, अमृत, सन्नी, दिनेश, समीर, चेतन, विशाल, विवेक, बसंत, राजेश समेत कई समर्थक मौजूद रहे.
				
