ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य बनाये गये जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु व मनोहरपुर विधायक जगत माझी

टीएसी के अध्यक्ष होंगे सीएम हेमंत सोरेन व उपाध्यक्ष मंत्री चमरा लिण्डा

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{“transform”:1},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:true,”containsFTESticker”:false}
चाईबासाः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के पत्नी सह पूर्व सांसद गिता कोड़ा को हरा कर दुसरी बार विधानसभा पहुंचे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक सोनाराम सिंकु व मनोहरपुर से पहली बार विधायक चुने गये जगत माझी को हेमंत सोरेन के सरकार नें जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) के सदस्य बनाये गये है। परिषद में कुल 19 सदस्य चुने गये है। जिनमें पश्चिमी सिंहभूम जिले से मगबंधन दल के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के विधायक सोनाराम सिंकु व झामुमो के मनोहरपुर विधायक जगत माझी को शामिल किया गया है। जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) को आदिवासियों की मिनी विधानसभा भी कहा जाता है। हलांकि परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे। परिषद राज्य में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण और उनसे संबंधित विषयों पर निर्णय लेती है। नवगठित टीएसी में पदेन उपाध्यक्ष विभागीय मंत्री चमरा लिंडा होंगे। इसके अलावा कमेटी में विभिन्न दलों के विधायकों को शामिल किया गया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन भी बतौर सदस्य शामिल हैं। गौरतलब हो कि विधायक जगत माझी को कुछ दिनों पूर्व झारखंड विधानसभा की लोक-लेखा समिति के सदस्य के रूप में भी स्थान दिया गया है। टीएसी के सदस्य बनाये जाने पर विधायक सोनाराम सिंकु व जगत माझी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा की बतौर सदस्य अनुसूचित जनजातियों के कल्याण और उन्नति से संबंधित मामलों पर सरकार को उचित सलाह देंगे, ताकि अनुसूचित जनजातियों का विकास हो और उनके हित में योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा सके।

Related Articles

Back to top button