FeaturedJamshedpur
जनजातीय भाषा के सर्वेक्षण के कालम में कुड़माली भाषा को स्थान देने की मांग को लेकर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन
जमशेदपुर : जनजातीय भाषा के सर्वेक्षण में कालम में कुड़माली भाषा की जगह बांग्ला भाषा दर्ज है। कुड़माली छात्र संगठन ने शुक्रवार को साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। डीसी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि कुड़माली भाषा को सर्वेक्षण में स्थान दिया जाए। कुड़माली छात्र संगठन का कहना है कि सर्वेक्षण में संस्थाओं की संथाली, मुंडा की मुंडारी और भूमिज भाषाओं को स्थान दिया गया है। लेकिन, कुड़माली को नहीं दिया गया।