FeaturedJamshedpurJharkhand

जदयू ने निजी इसकी स्कूल प्रबंधन द्वारा हर वर्ष फीस बढ़ोतरी के खिलाफ डीसी को मांग पत्र सौंपा


जमशेदपुर। जनता दल यूनाइटेड पुर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष बिश्राम प्रसाद एवं महानगर अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को एक मांग पत्र सौंपा जिसमें, निजी विद्यालय प्रबंधकों द्वारा मासिक शुल्क के के वृद्धि के साथ प्रत्येक वर्ष एक ही विद्यालय में पुनः नामांकन के नाम पर लूट मचाए होने का आरोप लगाया।
शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार के द्वारा कोरोना काल में दिए गए निर्देशों का अनुपालन कोई भी निजी विद्यालय नहीं कर रहा है।
कॉरोना नियम के नाम पर खुली लूट मचाए हुए हैं प्रत्येक बच्चों पर 3000 से 5000 तक वसूली जबरदस्ती कर रही है। नहीं देने पर सभी बच्चों के समक्ष उसे खड़ा कर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड पूर्वी सिंहभूम सह महानगर द्वयअध्यक्ष आपसे आग्रह करती है की एक समिति बनाकर सभी निजी विद्यालयों का जांच कर दोषी पाए गए विद्यालय संचालकों/प्रबंधकों पर कानून सम्मत कारवाई की जाए।
इस कार्यक्रम में जदयू के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय महासचिव निर्मल सिंह, प्रदेश महासचिव अंजलि सिंह, प्रदेश महासचिव संजय ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी व कोल्हान प्रभारी अजय कुमार अज्जू, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, कोल्हान सह प्रभारी युवा रौशन शर्मा, युवा के जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला सचिव नारायण सिंह यादव, मनोज दास, महानगर महासचिव अमित , अरुण सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button