FeaturedJamshedpurJharkhand

आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने तीसरी बार डेंगू पीड़ित को दीया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स

जमशेदपुर। जमशेदपुर ब्लड बैंक में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद ने तीसरी बार दिया सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(SDP )
17 बार रक्तदान एवं तीन बार सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दे चुके हैं
एसडीपी देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा , में इस सब पास होकर एक आए डेंगू पीड़ित रोगी जिसका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव था काफी परेशान थे क्योंकि( o -) ओ नेगेटिव रियर ग्रुप है उनकी जान बचाने में परमात्मा की कृपा से कुछ कर पाया इसलिए मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं (इसको डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर 1घंटा लगता है)।
आनंद मार्ग के सुनील आनंद को एसडीपी के लिए टीम संघर्ष के अजीत सरकार ने अपनी संस्था की ओर से एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के संजय चौधरी ने ब्लड बैंक की ओर से मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button