जड़ाई कैंसर सेवा संस्थान द्वारा छठ सामग्री का वितरण
जमशेदपुर । हिन्दुओं के पवित्र छठ पर्व जो भुवन भास्कर के अराधना का पर्व है जो सिर्फ भारत नहीं दुर समुद्र पार विदेशों में मनाया जाता है जो आस्था और पवित्रता का प्रतीक है कहा जाता है कि सुर्य भगवान की आराधना करने से छठ व्रतधारियों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है कुछ ऐसे भी छठव्रती होते हैं जो छठ करना चाहते हैं लेकिन पैसा के अभाव में छठ नहीं कर पाते ऐसे छठव्रती को जड़ाई कैंसर सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक साल छठ सामग्री का वितरण किया जाता है इसी सन्दर्भ में आज दिनांक ०५ ११ 2०२४ को जड़ाई कैंसर सेवा संस्थान द्वारा गांधी घाट पार्क साकची पर निम्न व्रतधारियों को साड़ी सूप नारियल अगरबत्ती इत्यादि का वितरण किया गया कौशल्या देवी मुनी देवी विजुला देवी रजू देवी चन्दा बीन संजू देवी किरन देवी अंजु देवी सीता सोनी मीना कौशल्या देवी विमला इत्यादि ने सामग्री लेकर। दाता और आयोजनकर्ता को आशीर्वाद दिया कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष शिव पुजन सिंह राम उदय सिंह कैलाश प्रसाद रिचर्ड पसायन यमुना तिवारी वी डी गोपाल दिनेश प्रसाद जे एन अग्रवाल पन्ना लाल गोप विशम्बर साहू विशम्बर शर्मा इत्यादि मौजूद थे ।