चाईबासा । गुवा जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में चतुर्धा मूरत के महास्नान पूर्णिमा भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। रविवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन भगवान जगन्नाथ,भगवान बलभद्र ,देवी सुभद्रा एवं सुदर्शन जी को मंदिर गर्भगृह से बाहर निकालकर स्नान मंडप तक लाया जायगा। जहां बैदिक् मंत्रोचार से 108 कुम्भ सुगन्धित शीतल जल से चतुर्धा मूरत को महास्नान कराया जायगा।शायं काल में तीनो विग्रह को गजानन वेश में सुसज्जित कराया जायगा। बैठक के दौरान मंदिर के सचिव सुभाष पृष्टि ने मंदिर परिसर में स्नान मंडप निर्माण की बात रखी। वहीं दयानिधि दलाई ने श्रृद्धालुओं से स्नान पूर्णिमा के दिन उपस्थित रहने कि अपील किया। इसके 15 दिन बाद ही रथ यात्रा का आयोजन कराया जाएगा। जिसको लेकर मंदिर व रथ का रंग रोगन कार्य जारी है। मौके पर जिप सदस्य देवकी कुमारी,चाँदमनी लागुरी,पद्मिनी लागुरी,पदमा केशरी,जितेंद्र पंडा,दयानिधि दल्ई,सुभाष पृष्टि,सत्यनारायण झा, विजय कुमार बेहेरा,सुखदेव प्रधान,अंजन भष्टाचार्य,रमेश चैटर्जी,राम नारायण सिंह,नरेश चौबे,संतोष बेहेरा,मिलन बारिक,किरण किस्कू.सुमित रंजन महापात्र,सुब्रता मुखर्जी,हरीश बोसा,दिव्य पंडा,भानू चंद्र दास सहित आदि मौजूद थे।