ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू ने अपने परिवार के साथ मागे पोरोब मिलन समारोह में हुए शामिल


तिलक कुमार वर्मा
जगन्नाथपुर। रविवार को सिंहभूम आदिवासी समाज, राँची द्वारा आयोजित मागे पोरोब मिलन समारोह 2025 को जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू अपने परिवार किशमिश सिंकु, तुलसी सिंकू, मनोज सिंकु, जगप्रीत सिंकु, ईशा सिंकु के संग समारोह में शिरकत किया। साथ ही समाज के लोगों के साथ ढोल – नगाड़ों की धुन पर जमकर नृत्य किए. वहीं माघे मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को विधायक सोनाराम सिंकू ने पर्व की बधाई व शुभकामनायें दी।

उन्होंने कहा कि माघे पर्व मिलन आदिवासी संस्कृति समाज की पारंपरिक पहचान व एकता का प्रतीक है. माघे पर्व आदिवासी बहुल क्षेत्र में कई दिनों तक चलता है और इस मौके पर सामूहिक रूप से समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा एवं वाद्य यंत्रों के धुन पर नृत्य करते है.कहा कि आदिवासी संस्कृति की यह अनूठी परंपरा है. हमें अपनी परंपराओं व विरासत को बचाने की ज़रूरत है. उन्होंने आदिवासी समाज को इस त्योहार को भाईचारा के रूप में मनाने की अपील की.साथ ही समाज के लोगों से सामाजिक विकास हेतु शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. मौके पर गुरुचरण सिंकु, दामोदर सिंकु, रोशन पाट पिंगुवा, सिकंदर बोदरा, ज्ञानसिंह दोराईबुरु, विश्वजीत सोय, चन्दन होनहागा, मानकी सवैया के अलावा काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button