FeaturedJamshedpurJharkhand

जगन्नाथपुर बीडीओ ने सभी बीएलओ के साथ बैठक कर दिया दिशा निर्देश


जगन्नाथपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए जगन्नाथपुर बीडीओ चंदन प्रसाद ने प्रखंड के 88 बीलओ के साथ बैठक कर चुनाव संबंधी कई दिशा निर्देश दिया.बीडीओ चंदन प्रसाद ने बीएलओ से कहा कि लोक सभा के चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है, ऐसे में बीएलओ को जिम्मेदारी सबसे अधिक है. चुनाव में बीएलओ को किस प्रकार काम करना है, इसी को लेकर आज की बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित की गई है. प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व मतदाओं को घर घर जाकर पर्ची का वितरण कैसे करना है, जो वोटर क्षेत्र में नही है, उनकी अनुपस्थिति सूची कैसे बनानी है. बीडीओ ने कहा कि दिव्यांग 40 प्रतिशत से अधिक वोटर एवं 85 साल के उपर के वोटर को चिन्हित करना है, ताकि मतदान के दिन उनको प्राथमिकता के आधार पर कैसे सभी सुविधा देकर मतदान केन्द्र तक लाया जाय, इस बात को गंभीरता से लेना है. कहा कि आगामी 4 मार्च तक प्रखंड सभी बुथ पर विशेष अभियान ( आई एम वेरीफाई वोटर) का संचालन कर मतदाता सूची को मतदाता के नाम के साथ मिलान करके उन्हे भरोसा दिलाना है कि उनका नाम मतदाता सूची में है, और वह मतदान करने का अधिकार रखते है. बैठक के दौरान कई अन्य बातों की जानकारी बीडीओ ने बीएलओ को दिया.जगन्नाथपुर प्रखंड में विशेष मतदाता पुनर्रीक्षण कार्य में बेहतर कार्य करने वाले को बीएलओ को जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा के हाथो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।साथ ही एसडीओ श्री मछुवा ने बीडीओ चंदन प्रसाद को भी सम्मानित किया.बैठक में बीएलओ के आलावे सुपरवाईजर, पर्यवेक्षिका समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button