FeaturedJamshedpurJharkhand

जगजीत सिंह को, रोटी बैंक की ओर से एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण के दौरान हीरो हंगर अवार्ड से सम्मानित

जमशेदपुर। टाटा स्टील मे लीजिस्टिक विभाग के चीफ एवं आईएल 2 स्तर के अधिकारी जगजीत सिंह को, रोटी बैंक की ओर से एमजीएम अस्पताल परिषर मे भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान हीरो हंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया | यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र मे किये गए उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य को देखते हुए रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने उनकी धर्म पत्नी अमृत कौर के हाथों मे सौंपा | इस अवसर पर जगजीत सिंह एवं उनके पुत्र कुलवीर सिंह भी मौजूद थे |इस अवसर पर श्री जगजीत सिंह ने रोटी बैंक के कार्यों की सराहना करते हुए इसे बहुत ही नेक कार्य बताया | उन्होने बताया कि आदि गुरु नानक देव जी ने लगभग 15 वीं शताब्दी में लंगर की शुरुआत की थी। गुरु नानक देव जी कहते थे कि “अमीर-गरीब जाती-पाती ऊंचा-नीचा इन सबसे ऊपर भूख है, जो भूखा है उसे खाना खिलाओ। इसलिए स्वर्ण मंदिर में चार दरवाजे हैं। जो यही संदेश देते हैं कि व्यक्ति कोई भी हो, उनके लिए चारों दरवाजे खुले हैं। आज के कार्यक्रम मे रोटी बैंक के चेयरमैन मनोज मिश्रा सहित रेणु सिंह, एडवोकेट सलावत महतो, अनिमा दास, देवाशीष दास सहित धर्मेंद्र साव भी मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button