ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

जंगली हाथी ने 10 वर्षीय बच्चे को कुचला, हुई मौत

गांव पहुंचकर आजसू नेता हरेलाल महतो ने वन विभाग के खिलाफ जताया विरोध

चांडिल: कुकडू प्रखंड के डाटम गांव के टोला बनघर में शुक्रवार शाम को जंगली हाथियों ने एक बच्चे को कुचलकर मार डाला। कुकडू के ही डाटम गांव के विभीषण महतो और उसका बेटा कुकडू हाट से घर लौट रहा था। शाम 4:30 बजे घर के समीप ही जंगली हाथी ने दस वर्षीय लालमोहन महतो को कुचलकर मार दिया। घटना की सूचना मिलने पर आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग के खिलाफ विरोध जताया।

हरेलाल महतो ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप है। इसके बावजूद विभाग सचेत नहीं है। लोगों को सतर्क रखना विभाग का दायित्व है। वन विभाग इस बच्चे के मौत का जिम्मेदार है।

हरेलाल महतो ने कहा कि जनता को मौत के घाट उतारने वाली वन विभाग का मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। इस विभाग मंत्रालय पर मुख्यमंत्री स्वयं काबिज हैं, लेकिन हाथियों पर नियंत्रण नहीं है। इससे साफ पता चल रहा है कि हेमंत सोरेन से विभाग संभालना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button