छोटा गोविंदपुर मुख्य सड़क के अभिलंब निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री से मिले डॉ परितोष सिंह
जमशेदपुर: जिला परिषद सं०- 5 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिलकर जिला परिषद संख्या 5 के जर्जर सड़क की अवस्था से मंत्री महोदय को अवगत कराते हुए उन सड़कों के जल्द से जल्द सुदृढ़ीकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रुप से जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी छोटा गोविंदपुर पंचायत में अरविंद साहू के घर से राम मंदिर तक पथ का सुदृढ़ीकरण।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत दक्षिण छोटा गोविंदपुर पंचायत में डिस्पेंसरी मोड़ से राम मंदिर तक मुख्य पथ का सुदृढ़ीकरण जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी छोटा गोविंदपुर पंचायत के चांदनी चौक से विवेक नगर तक पथ का सुदृढ़ीकरण। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम छोटा गोविंदपुर पंचायत के भोला बागान मेन रोड से अमित चौधरी के घर तक पद का सुदृढ़ीकरण। जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तरी घोराबाँधा पंचायत स्थित बाबा दुकान से कारी इमाम साहब के घर तक बारीनागर मुख्य सड़क का सुदृढ़ीकरण।
6 जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत पश्चिम घोड़ाबांधा पंचायत में खरंगझार चौक से राधा कृष्ण मंदिर तक मुख्य सड़क का सुदृढ़ीकरण शामिल है। संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा कि जिला परिषद स० 5 के अंतर्गत आनेवाले ग्रामीण सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है यहां के लोग जान हथेली पर लेकर चलने को मजबूर है ।जल्द से जल्द इन सड़कों का सुदृढ़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक है। माननीय मंत्री आलमगीर आलम ने जल्द से जल्द सुदृढ़ीकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आमिर सोहेल, गुलफाम खान, मनीष सिंह,दिनेश सिंह , संजय सिंह के मुख्य रूप से उपस्थित थे।