FeaturedJamshedpurJharkhand

छेड़खानी करने पर महिला ने दुकानदार की चपल से की पिटाई

जमशेदपुर । बारिडीह क्षेत्र के एक मोबाइल दुकानदार की एक महिला ग्राहक ने चप्पल से पिटाई कर डाली। महिला के अनुसार दुकानदार द्वारा उसके साथ छेड़खानी की जा रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने दुकानदार की पिटाई कर डाली। बताया जाता है की महिला ने दुकान से मोबाइल फाइनेंस करवाया था, लेकिन दुकानदार ने उन्हें मोबाइल नहीं सौंपा था। उलटे फाइनेंस कंपनी के लोग महिला के घर पहूंचकर उनसे मोबाइल वापस मांगते हैं। जब महिला इसकी शिकायत लेकर दुकानदार के पास पहँची और मोबाइल की मांग की तो दुकानदार ने महिला कों मोबाइल देने के बजाये उसके साथ भद्दी भद्दी बातें शुरू की साथ ही छेड़खानी भी करने लगा। तंग आकर महिला ने चप्पल से दुकानदार की पिटाई कर डाली।
शोभा कुमारी

Related Articles

Back to top button