FeaturedJamshedpurJharkhandNational

छात्र प्रदर्शन की तैयारी को लेकर एआईडीएसओ ने चलाया प्रचार अभियान

जमशेदपुर। बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन जमशेदपुर नगर कमिटी की ओर से 29 अप्रैल जिला उपायुक्त के समक्ष होने वाले छात्र प्रदर्शन की तैयारी को लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज करनडीह में हस्ताक्षर और प्रचार अभियान चलाया जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों का भी काफी सहयोग रहा। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर किए साथ में 29 अप्रैल को होने वाले प्रदर्शन को लेकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समर्थन दिया। संगठन के नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा ने कहा कि जमशेदपुर के विभिन्न कॉलेजों में बस सेवा को बहाल करने एवं विद्यार्थियों को किराया में 50% की रियायत की मांग को लेकर 29 अप्रैल को जिला उपायुक्त के समक्ष विशाल छात्र प्रदर्शन सह धरना होने जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव, नगर अध्यक्ष शुभम कुमार झा,उपाध्यक्ष बबीता सोरेन, प्रेमचंद टूडू,खुदीराम हंसदा, राजेश गोप, राहुल आदि अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button