img src="https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20210919-WA0072-20.jpg" alt="" width="822" height="1280" class="alignnone size-full wp-image-15620" />
FeaturedJamshedpurJharkhand

छात्राओं के लिए पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जमशेदपुर। सामाजिक संस्था युवा एवं सहयोगी संस्था क्रिया के द्वारा 16 दिवसीय अभियान के आठवाँ दिन “मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो ” नजरिया बदलो के तहत प्रखंड पोटका, पंचायत पोटका के परियोजना बालिका +2 उच्च विद्यालय पोटका में school Event की गई जिसमें कक्षा 9 वी से 10वी कक्षा की किशोरीयो के लिए पोस्टर राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का विषय था जेंडर आधारित हिंसा एवं विकलांगता, इच्छा व पसंद का अधिकार । युवा की सदस्य अंजना देवगम ने सभी किशोरियो को इस अभियान के उद्देश्य की जानकारी दी कि आज भी घर व समाज में लडकियों, महिलाओं, विकलांगता के साथ जी रहे हैं लडकियों, ट्रासजेडर के साथ भेदभाव किया जाता है और उनके अधिकारों से वंचित किया जाता है। उसके बाद प्रतियोगिता शुरू की गई । प्रतियोगिता में कुल 120 लड़कियां बहुत उत्साहित होकर भाग ली उनहोंने कहा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा था जो उनके अधिकारों को जानने, पहचानने के नया नजरिया दे रहा है हमने आज जो कुछ भी जाना है परिवार में और समुदाय में उस पर बात करेंगे । इस प्रतियोगिता के माध्यम से समुदाय की अन्य किशोरी जो अलग-अलग गांव के अलग-अलग टोले मोहल्ले से आती है उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करना और लडकियों, महिलाओं, विकलांगता के साथ जी रहे हैं लडकियों, ट्रासजेडर के साथ होने वाली भेदभाव की पहचान करना जिसे वे अपने यौन प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारों को जाने और अधिकारो से वंचित होने पर आवाज उठाये। स्कूल के अध्यापक कन्हाई लाल किस्कू ने कहा कि ऐसे विषय विशेष रूप से ग्रामीण लडकियों के बीच जागरूकता फैलाने का अभियान बहुत सराहनीय है लड़कियां। हर क्षेत्र में शिक्षा, खेलकूद,नौकरी में आगे बढे और सुरक्षित रहे है हिंसा के खिलाफ और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाये इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक कन्हाई लाल किस्कू , शिक्षक देबापिरिया बाहरा, शशी श्री कुमार मंडल, निधी लकडा, संगिता जोजो, पिंकी दिव्या लकडा, नवनित सिंह, श्रीमिष्ठा मंडल उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने सक्रिय रुप से भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button