छत्तीसगढ़ी युवा तेली साहू समाज ने केयर नेत्रम के सहयोग से सी पी क्लब बागुनहातु में लगाया निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 150 लोगो की हुई जांच
जमशेदपुर। छत्तीसगढ़ी युवा तेली साहू समाज कि ओर से केयर नेत्रम के विशेषज्ञों के देख रेख में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन सी.पी क्लब बागुनहातु मे किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार , तेली साहू समाज के पदाधिकारी जगदीश साहू, नागेश्वर साहू, प्रमिला देवी, खेमलाल साहू, गिरधारी लाल साहू उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुवात में माता राजिम, भक्त माता कर्मा और महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री के समक्ष अतिथियों ने दीप जला कर नेत्र चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की सामाजिक संगठन का दायित्व होता है की समाज के बीच निरंतर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करते हुए रचनात्मक और सृजनात्मक कार्यों को अंजाम देते रहे है जिस से समाज को और समाज से जुड़े लोगों को लाभ मिलता रहे, निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी इसी की कड़ी है, सामाजिक व्यक्ति ही समाज की चिंता करता है और स्वास्थ, शिक्षा, धर्म, अध्यात्म जैसे कार्यों को समय समय पर संपादित कर समाज के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा जा सकता है। अध्यक्ष राम साहू ने बताया की 150 लोगो ने आज निशुल्क जांच का लाभ लिया है, कल पूरे आस पास के क्षेत्रो में पंपलेट के माध्यम से शिविर की जानकारी उपबल्ध कराई गई थी, शिविर को सफल बनाने में राम साहू, उमेश साहू, हेमंत साहू, सतेंद्र साहू, सीताराम साहू, जितेंद्र साहू, विनय साहू, गुंजन कुमार, आकाश साहू, बालक साहू, धर्मराज साहू, संतोष साहू, दिनेश कुमार सोनू, लालू राम साहू आदि काफी संख्या में युवा साथियों ने अपना योगदान दिया।