छठ व्रत के लिए जेम्को घाट साफ-सफाई एवं सौंदर्य करण का कार्य शुरू
जमशेदपुर । जेम्को छठ घाट समिति के महासचिव अनिल प्रकाश के नेतृत्व में आगामी छठ व्रत के लिए जेम्को घाट पर एक छोटी सी बैठक रखी गई! जिसमें सभी समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार विमर्श को रखा ! और बैठक में यह तय किया गया कि आने वाले चैती छठ पूजा की तैयारी में कल से छठ घाट की साफ-सफाई एवं सौंदर्य करण का कार्य शुरू हो जाएगा !और साथ ही व्रत धारियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इस पर समिति वाले तत्पर रहेंगे! एवं शांतिपुर व्रत मनाने की चर्चा की गई ! साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया कि भगत सिंह जी का जयंती पर छठ घाट समिति के बैनर तले जेम्को ऑटो स्टैंड में भगत सिंह जी की जयंती पर माला अर्पण की जाएगी ! इस बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से छठ घाट समिति के महासचिव अनिल प्रकाश कंचन सिंह,,निर्मल सिंह ,,प्रभात कुमार बलविंदर प्रसाद ,,दिलीप दास,,संतोष कुमार ठाकुर एके विश्वकर्मा,,जितेंद्र मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित थे !!