FeaturedJamshedpur

छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर कमेटी सिदगोड़ा, जमशेदपुर के द्वारा सूर्य मंदिर प्रांगण में बैठक सम्पन्न। महिला सुरक्षा, पार्किंग सभी व्यवस्था लिया गया निर्णय।


जमशेदपुर; छठ महापर्व को लेकर सूर्य मंदिर कमेटी सिदगोड़ा, जमशेदपुर के द्वारा सूर्य मंदिर प्रांगण में एक आवश्यक बैठक सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक स संस्थापक अध्यक्ष माननीय चन्द्रगुप्त सिंह जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। आज के इस बैठक का संचालन सूर्य मंदिर कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष संजीव आचार्य ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सूर्य मंदिर कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य श्री विजय नारायण शर्मा ने किया। आज की इस बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य मंदिर कमेटी, जमशेदपुर के द्वारा छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के अरघ के लिए निशुल्क दूध, फूल, दातुन, हवन के लिए आम की लकड़ी एवं अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा।सभी छठ व्रती एवं श्रद्धालु आएंगे उनके लिए निशुल्क प्रसाद वितरण के साथ-साथ पीने के पानी एवं चाय की व्यवस्था भी सूर्य मंदिर कमेटी जमशेदपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। आज सूर्य मंदिर छठ घाट निरीक्षण/ भ्रमण के द्वारा सामने आया कि छठ घाट में चारों तरफ काय, कूड़ा- कचरा भरा हुआ है, साथी छठ घाट में स्वच्छ पानी नहीं है, जिस पर यह निर्णय लिया गया कि कल दिनक: 01/11/21 को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को पत्र लिखकर छठ महापर्व से पहले छठ घाट की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पानी बंदोबस्त किया जाए , क्षेत्र के विधायक जी को भी सारे बातों से अवगत कराए जाएंगे।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष तौर से सूर्य मंदिर गेट से लेकर छठ घाट तक महिला एवं युवाओं का वॉलिंटियर्स टीम का गठन किया जाएगा।सभी छठ व्रत धारी एवं श्रद्धालु सूर्य मंदिर परिसर में आएंगे उनकी गाड़ी के पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा वॉलिंटियर्स निर्गत किए जाएंगे।छठ महापर्व विधिवत रूप से संपन्न हो, किसी भी व्रत धारी एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कोई भी कष्ट या दिक्कत ना हो, जिसके लिए सूर्य मंदिर कमेटी के द्वारा एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा कमेटी में महिला एवं युवाओं को विधिवत रूप से अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसकी घोषणा एक-दो दिन के अंदर किया जाएगा।

आज के इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कोषाध्यक्ष श्री सरयू गोसाई, अधिवक्ता मनीष कुमार, श्री धनंजय सिंह, श्रीमती वंदना नामता, श्रीमती पुतुल सिंह, श्रीमती सीमा दास, श्रीमती मिठू सरकार, श्रीमती विजयलक्ष्मी, श्री आलोक रंजन, श्री भागवत मुखरजी, श्री गौतम धर, श्री उमेश यादव, श्री दिनेश सिंह, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री हरेंद्र सिंह, श्री हरजीत सिंह, श्री ईश्वर दयाल तिवारी,श्री जेपी एकका, श्री आई डी तिवारी, श्री संजय सिंह, श्री ऋषभ सिंह, श्री रवि कुमार, श्री रूपा कुमार सहित सूर्य मंदिर कमेटी के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button