FeaturedFestivalJamshedpurJharkhand

छठव्रतियों में 2000 चुनरी साड़ी एवं मिट्टी के चूल्हे बाटेंगे पुरेंद्र

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति तथा न्यू डिस्को क्लब छठ व्रती माताओं-बहनों के बीच,
25 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे कुलुपटांगा मध्य विद्यालय, रोड नंबर-15, आदित्यपुर-2 के प्रांगण में *2000 मिट्टी के चूल्हे,* ईंट व मिट्टी का वितरण,
26 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे *10000 लौकी* तथा 50 क्विंटल गेहूं का वितरण
27 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे 100 क्विंटल आम की लकड़ी, चेपुवा व 50 क्विंटल गेहूँ के आटा
28 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे *2000 चुनरी साड़ी* एवं 2000 कंबल का वितरण करेगीl

उक्त बातें *द क्रूज* में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कही। उन्होंने बतलाया कि छठव्रती माताओं और बहनों के बीच पूजन सामग्री के वितरण हेतु आदित्यपुर विकास समिति द्वारा *कूपन* का वितरण विभिन्न वार्डों में किया जा रहा है।

उन्होंने बतलाया कि छठव्रती माताओं बहनों के बीच विभिन्न पूजन सामग्री वितरण करने हेतु अतिथि के रूप में डीआईजी कोल्हान, डीसी सरायकेला खरसावां, एसपी सराइकेला खरसावां, एसडीएम सरायकेला, एडीसी सरायकेला खरसावां, अंचलाधिकारी गम्हरिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी गम्हरिया, थाना प्रभारी आरआईटी को आमंत्रित किया जाएगा।
29 अक्टूबर को संध्या- 7:00 बजे से शहर के प्रख्यात गायक- गायिकाओं द्वारा रोड नंबर- 15 मैदान में छठ गीतों की प्रस्तुति की जाएगी।
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कारपोरेट सेक्टर से प्राप्त, दो जेसीबी एवं दो डंपर के माध्यम से विभिन्न छठ घाट समितियों के अनुरोध पर छठ घाट एवं पहुंच पथ की मरम्मत करवाई जाएगी।
श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा एवं काली पूजा कमिटी द्वारा कुलुपटांगा छठ घाट पर छठव्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए लगाए जाने वाले सहायता शिविर में आदित्यपुर विकास समिति सहयोग करेगी।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कल्याण कुंज, रोड नंबर-10 के सौजन्य से कुलुपटांगा छठ घाट पर छठ पर्व के पारण के उपरांत यानी 31 अक्टूबर को छठ व्रती माताओं-बहनों एवं श्रद्धालुओं के लिए जलेबी की व्यवस्था की जाएगी।

संवाददाता सम्मेलन में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के असिस्टेंट सेक्रेटरी नितेश राज, संतोष कुमार चौबे, वीरेन्द्र यादव, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button