FeaturedJamshedpur

चौका-कांड्रा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, चालक जख्मी


जमशेदपुर. सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार की रात कांड्रा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के समीप चौका से कांड्रा आ रही कार अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. इससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पास स्थित होटल के लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल कार चालक को अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बीच सड़क पर पलटी हुई कार को स्थानीय लोगों के सहयोग से हटवाया. सड़क सरायकेला जिला के मुख्य मार्ग होने के कारण कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. वाहन को सड़क से हटाने के बाद कांड्रा थाना ने आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कराया.

Related Articles

Back to top button