चोरी की घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा, सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद
नेहा तिवारी
रीवा;दिनांक 27-28.09.2021को रात्रि अज्ञात बदमाश द्वारा फ़रियादी रमेश कुशवाहा पिता हेमराज कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी पुष्पराज नगर रीवा थाना सिटी कोतवाली रीवा की पुष्पराज नगर स्थित दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर रखा म्यूजिक सिस्टम बूफर, राजश्री, पान मसाला, पान पराग, सिंगरेट, तम्बाकू, माचिस आदि कुल कीमती 9000/-रुपये लगभग का मसरुका चोरी कर लिया गया था फ़रियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली रीवा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 683/2021 धारा 457,380 IPC का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार द्वारा मुख़बिर की सूचना पर घटना की सूचना के 24 घण्टे के पुष्पराज नगर में पुलिस टीम के साथ दविश देकर संदेही अमन सोंधिया उर्फ लल्ला पिता अजय सोंधिया उम्र 19 साल निवासी पुष्पराज नगर रीवा थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा को पकड़कर पूंछतांछ में बदमाश द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही पर मामले में चोरी गया मसरुका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका :-
निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI नीरज सिंह बघेल