FeaturedJamshedpurJharkhand

चेशायर होम में विशेष बच्चों संग पप्पू सरदार ने बिखेरे खुशियो के रंग

होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग से बचने का दिया संदेश

जमशेदपुर। होली के दिन नशा नहीं करने और हुड़दंग करने से बचने का संदेश देते हुए रविवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने अपने चिर-परिचित अंदाज महिला डेªस कोड में (दुपटटा लेकर और माधुरी का मुखोटा लगाकर) सुंदरनगर स्थित चेशायर होम के विशेष बच्चों (दिव्यागों) के साथ रंगों की होली मनायी और उनके साथ खुशियां बांटी। होली के गीतों पर विशेष बच्चों संग पप्पू ने जमकर डांस किया। माधुरी दीक्षित की तस्वीर पर रंग गुलाल लगाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। मौके पर चेशायर होम की हेड सिस्टर डेजी ने होली की बधाई देते हुए कहा कि होली के रंग खूब बिखरें, लेकिन भाई चारा के साथ, जोर जबरदस्ती रंग किसी को भी नहीं लगाये उन्होंने कहा कि चेशायर होम के विशेष बच्चों को भी रंग खेलने के लिए इस दिन का इंतजार रहता हैं। पप्पू सरदार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाई चारे को बढ़ाने का पर्व है। इसलिए इस होली पर रंगों की खुशी में अपने परिवार समेत सबको शामिल करें। पुरानी कटुता को भूल कर गले मिले और फिर से दोस्त बने। होली के दिन नशा, हुड़दंग, केमिकल युक्त रंग, कीचड़, पेंट्स, मोबिल एंव हानिकारण क्रिम आदि का उपयोग करने से भी बचें। सड़कों में आने जाने वालों किसी को भी जबरजस्ती रंग नहीं लगाएं। इससे लड़ाई-झगड़ा होता है। लड़ाई होने से शांति भंग होता है। पप्पू सरदार द्धारा यहां के बच्चों के बीच सुबह का सूखा नाश्ता एवं दोपहर का भोजन (लजीज व्यंजन) भी वितरण किया गया। मौके पर चेशायर होम के सभी सिस्टर एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button