ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा पुलिस को मिली सफलता, डेटोनेटर और जिलेटिन के साथ पांच नक्सली को पुलिस ने दबोचा

चाईबासा। चाईबासा पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा पुलिस ने पांच नक्सली को विस्फोटक सामान दो डेटोनेटर और दो जिलेटिन के साथ नक्सली को थोड़ा घर पकड़ा। यह जानकारी पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस वार्ता में दी।
पुलिस अधीक्षक, प0सिंहभम, चाईबासा को प्राप्त आसूचना के आलोक में प्रतिबंधित भाOक0पा0 (माओO), नक्सली संगठन के कमाण्डर को विस्फोटक सामगरी पहुँचाने वाले भाक०पा0 (माओ0) के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी
हेतु एक टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के सदस्यों द्वारा बारीपोखरी जाने वाले सड़क पर नाकाबंदी कर बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता- काटे हेम्ब्रम, ग्राम- तुम्बाहाका को दौडाकर पकड़ा गया । पकड़े गये प्रतिबंधीत संगठन भा0क0पा0
(माओ0) के सदस्य के पास से, पुलिस को लक्षित कर विष्फोट किये जाने वाले 1आई डी ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त दो (02) डेटोनेटर एवं दो (02) जिलेटिन बरामद किया गया ।
इसके निशानदेही के आधार पर इसके अन्य सहयोगी 1. ड्बराज हेम्ब्रम उर्फ ड्बराज पिता- जयपाल हेम्ब्रम, 2. तुरी देवगम, पिता- मांगता देवगम, ग्राम- सारजोमबुर,पालसिंह हेम्ब्रम, पिता- कयरा हेम्ब्रम, सा०- तुम्बाहाकासभी थाना टोन्टों, जिला- प०सिंहभूम, चाईबासा को भी आ0ई०डी० ब्लास्ट हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले डेटोनेटर और जिलेटिन के साथ गिरफ्तार किया गया । डेटोनेटर एवं जिलेटिन के साथे पकडे गये
चारों व्यक्तियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ती बयान में बताया गया कि ये प्रतिबंधित संगठन भाणक0पा0 (माओ0) के सक्रिय सदस्य है एवं भा0क0पा० (माओ0) नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व/ कमाण्डर के निरेदेशानुसार उन्हें विस्फोटक सामग्री पहुँचाते हैं ।
एक अन्य आसूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक प० सिंहभूम, चाईबास के दवारा गठित टीम दवारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रंगड़ाहातु में छापामारी कर प्रतिवंधित संगठन भाणक0पा0 (माओ० ) के मिलिसिमा कमाण्डर (1) दामु कोड़ा उर्फ जुड़ कोड़ा, उम्र – 35 वर्ष, पिता- श्रीधर कोड़ा, (2) बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता- शितल उर्फ बेहरा कोड़ा, दोनों सा0- रैंगड़ाहात् टोला मुण्डा साई, थाना-
टोन 01. गिरफ्तार माओवादिर्यों का विवरणः-
1. बोंज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता- काटे हेम्ब्रम, सा- तुम्बाहाका
2. इबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज पिता- जयपाल हेम्ब्रम, सा0- तुम्बाहाका
3. तुरी देवगम, पिता- मांगता देवगम, सा०- सारजोमदुरु
4. पालसिंह हेम्ब्रम, पिता- कयरा हेम्ब्रम, सा0- तुम्बाहाका
5. दाम् कोड़ा उर्फ जुड़ कोड़ा, उम्र – 35 वर्ष, पिता- श्रीधर कोड़ा, सा०- रैंगडाहातु, टोला- मुंडासाई 6. बिरसिंह उपफ छटा कोड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता- शितल उर्फ बेहरा कोड़ा, दोनो सा- रेंगडाहातु टोला मुण्डा साई, सभी थाना- टोन्टों, जिला- प० सिंहभूम
चाईबासा ।
০2. जप्त सामान का विवरणः-
1. डेटोनेटर- 05 अदद्
2. जिलेटिन- 05 अदद्
3. मोटरसाइकिल- 01
03. आपराधिक इतिहासः-
1. दामू कोडा उर्फ जुड् कोडाः-
() टोन्टो थाना
कांड सं0- 13/2021, दिनांक
धारा-147/148/149/353/307/324/326/34 भाOद0वि0 27 आम्स एक्ट एवं 10/13
यू0ए0पी एक्ट, 17 सी0एल0ए0 एक्ट । (i) टोन्टो थाना
कांड 01/2022
दिनांक 11.01.2022
धारा-
147148/149/333/353/ 307 भारदणवि० 27 आम्स एक्ट एवं 1013, यूऐए0पी एक्ट, 17 सी0एल०ए0 एक्ट ।
कांड, (i)टोन्टो
39/2022
दिनांक 07.09.2022
धारा-147/148/149/333/353/307 भाOद0वि0 27 आम्स एक्ट एवं 10/13 यू0ए0पी0 एक्ट, 17 सी0एल0ए0 एक्ट ।
(iv)टोन्टो थाना कांड सं०- 02/2023 दिनांक 27.01.2023 धारा- 307 भाणदणविए,
34 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सी०एलOए0 एक्ट ।
थाना
2. बिरसिंह कोड़ा उर्फ छटा कोड़ा:-
(i) टोन्टो थाना कांड सं०-01/2022दिनांक 11.01.2022 धारा- 147/148/149/
333/353/307 भा0द0वि 27 आम्स एक्ट एवं 10/13 यू0एOपी0 एक्ट, 17, सी0एल0ए0 एक्ट ।
(i) टोन्टो थाना कांड सं0- 02/2023 दिनांक 27.01.2023 धारा- 307 भा0द0वि०
3/4 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सी0एल0ए0
04.আपामारी दल के सदस्यों का नामः- () पु०अ0नि पवन चंद्र पाठक, थाना प्रभारी मुफ्फसिल ।
(i) स०अ0नि रामकृष्ण मुर्म मुफ्फसिल थाना । (ii)सOअ0नि दशरथ ट्ड्, मुफ्फसिल थाना ।
(vस०अOनिo धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुफ्फसिल थाना ।() पु०अ0नि0 सागेन मुम्मू थाना प्रभारी टोन्टो ।
(v)स0अ0नि० भीम सिंह, टोन्टो थाना । (i)स0अ0नि0 सुशांत मुर्मी, टोन्टो थाना ।
(vin)जैप- 09, सैट- 122 के सशस्त्र बल एवं जिला के सशस्त्र बल
एक्ट।

Related Articles

Back to top button