FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चिकित्सा व्यवस्था प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक दुरुस्त की जाए : कांग्रेस

चाईबासा : प.सिंहभूम जिला के विभिन्न स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समस्याओं के निष्पादन हेतु बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सन्नी पाठ पिंगुआ ने असैनिक शल्य चिकित्सक- सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी , प.सिंहभूम डॉ. साहिर पाल से मुलाकात कर पूरे जिला भर में आम जनता को हो रहे चिकित्सीय असुविधा से अवगत कराया, मौसमी बीमारी आंखों का लाल होना तथा डायरिया इत्यादि की रोकथाम के लिए और चिकित्सा व्यवस्था प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक दुरुस्त करने की बात कही, इसी क्रम में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि बरसात के दिनों में मलेरिया इत्यादि बीमारी तेजी से फैलता है इसके लिए आवश्यक रूप से जागरूकता ग्रामीणों के बीच किया जाना जरूरी है, गांव में नलकूप जहां से ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध होता हो वहां ब्लीचिंग इत्यादि का छिड़काव किया जाए, अस्पताल परिसर की साफ सफाई और बेहतर किया जाए मरीजों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन की स्वक्षता का ध्यान रखा जाए , चिकित्सा पदाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक बातों का ध्यान रखा जाएगा ।

Related Articles

Back to top button