FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चार पहिया अज्ञात वाहन ने चार स्कूली छात्रों को धक्का मार हुआ फरार, तीन गंभीर रूप से घायल

तिलक वर्मा
चाईबासा। मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चाईबासा के घाघरी गांव के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय के चार साइकिल सवार छात्रों को धक्का मार कर भाग गया। जिसमें तीन छात्रों को गंभीर चोट लगी है । चारों छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घाघरी गांव होते हुए अपने घर घर जा रहे थें। जिसमे कुस्तुईया खूंटा और खनकी गांव का निवासी है। इसी क्रम में सराइकेला की ओर से आ रहे तेज रफ़्तार में काले रंग का अज्ञात चार पहिया वाहन ने घटना को अंजाम देकर चक्रधरपुर की ओर फरार हो गया। इसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस को फोन कर चारों घायल छात्रों को सदर अस्पताल लाया गया। यहां चारों का इलाज चल रहा है । छात्रों ने बताया कि वह मांगीलाल रूंगटा उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा के छात्र हैं। जिनका नाम कृष्णा तियू, चोंगो तियु, विन्दा पूर्ति दसवीं के छात्र हैं। और विरसा तियू बारवीं का छात्र है।

Related Articles

Back to top button