चाकुलिया मे भाजपाइयों ने मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित बिरसा चौक में प्रखंड के भाजपाइयों ने बुधवार को मंडल अध्यक्ष शतदल महतो के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी के रूप में पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. इस दौरान श्री षाड़ंगी ने बिरसा मुंडा चौक पर स्थापित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बिरसा मुंडा अमर रहे, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाये. इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ता यह संकल्प लें कि पार्टी की नीति और सिद्धांत का प्रचार-प्रसार कर देश को मजबूत करने का काम करेंगे. कार्यकर्ता ही पार्टी के नींव हैं. साथ ही लोगों को जागरूक कर क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की बात कही. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक, संजय दास, गोपन परिहारी, सुरेश सिंह, गंगा दास, राजीव महापात्र, संजय सिंह, मोहन सोरेन, राजेश नामाता, मनतोष शीट, मुरारी सिंह, चंडी मुंडा, तपन बेरा आदि उपस्थित थे.