चाकुलिया में यदुवंशी समाज का बैठक शामिल हुए डॉक्टर संजय गीरि, चाकुलिया में यदुवंशी समाज का 65000 है वोटर
चाकूलिया:- चाकुलिया प्रखण्ड के पुराने धर्मशाला में बुधवार को यदुवंशी समाज का बैठक आयोजित हुआ . बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ संजय गिरी संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष शामिल हुए. उक्त बैठक में विभिन्न विषय पर चर्चा हुई. जिसमें समाज में आज भी गरीबी, अशिक्षा, भूमिहीन, कुरितियां समाज में है. आज भी समाज का बहुत सारे लोग गरीबी के कारण नमाल पलायन कर निवास कर गया है. झोपड़ी घर में ही रहते हैं. इस अवसर पर बैठक में समाज बिकास का निर्णय सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. लोगों ने बताया भोट आते ही राजनीतिक पार्टियों आते हैं. बहुत सारे आश्वासन देते हैं समाज को ठगने का काम करते है.इनदिनों समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा, जो हमारे समाज को देखेगा, समाज उन्हें देखेगा .हर गांव में कमिटी बनाया जाएगा. मौके पर सुनील बरन गोप,रतन चन्द्र गोप, ठाकुर दास गोप, प्रफुल्ल गोप, सहदेव गोप, मनोरंजन गोप,अमल गोप,भबेश गोप,बादल गोप आदि उपस्थित थे.