चाकुलिया;स्वतंत्रता दिवस के 75वे,वर्षगांठ पर <विधायक समीर मोहंती ने समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी ।हमारे चाकुलिया के नया बाजार सुभाष चौक में मुख्य अतिथि
बेहरगोड़ा विधायक समीर महंती उपस्थित हुए जहां उनके प्रतिनिधि विशाल बारीक के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया इस मौके पर हमारे सभी मित्र संजय सिंह .अरविंद सिंह.संतु नायक.मंटू नायक.अमृत पानी .पुनीत सिंह.ललित सिंह. प्रशांत महतो .राहुल डे. महेश्वर मल्लिक.नन्हे अंसारी. बबलू बेरा. आदि उपस्थित रहे!