FeaturedJamshedpur

चाकुलिया में ग्रामीणों ने विधवा को बंगाल के युवक के साथ पकड़ा, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. चाकुलिया थाना क्षेत्र के पारुलडांगा गांव में गुरुवार की शाम गांव की एक विधवा महिला के घर में पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम गांव निवासी युवक नारायण रंजीत के घर में रहने की सूचना पाकर ग्रामीण उसके घर पहुंचे और दोनों को कमरे में बंद कर मामले की सूचना चाकुलिया थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त विधवा महिला की बेटी ने अपनी विधवा मां के साथ उक्त युवक को देखकर इसकी जानकारी अपने दादा और दादी को दी। सूचना मिलते ही दादा और दादी ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पाकर ग्रामीण उक्त विधवा महिला के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। विधवा महिला ने ग्रामीणों को बताया कि उसका नारायण रंजीत के साथ किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। ग्रामीणों को संदेह होने पर ग्रामीणों ने विधवा महिला और उक्त युवक को घर के कमरे में बंद कर इसकी सूचना चाकुलिया थाना को दी है।

Related Articles

Back to top button