चाकुलिया मारवाड़ी महिला समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में शुक्रवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप शामिल होकर विधायक समीर महंती की पत्नी नैना महंती ने दीप प्रज्वलित कर व अग्रसेन महाराज की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिविर का उद्घाटन किया. इस दौरान इस रक्तदान शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम ने 50 यूनिट रक्त संग्रह किया. इस दौरान हर वर्ष समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए बैटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा समिति के सभी सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. आयोजित समारोह में नयना महंती ने कहा कि मारवाड़ी महिला समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है. रक्तदान महादान है. इस भीषण गर्मी में भी लोग रक्तदान कर रहे हैं उसके लिए आभार व्यक्त की. मारवाड़ी महिला समिति सामाजिक कार्यों की एक मिसाल है. समिति हमेशा से ही सामाजिक कार्यों का आयोजन करती रही है जिससे समाज के लोगों को लाभ मिलता रहा है. उन्होंस कहा कि मारवाड़ी महिला समिति के कार्यों से हम सभी को सीख लेनी चाहिए. हमेशा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे समाज का विकास हो. शिविर का संचालन भीबीडीए के प्रदीप घोष, नरेश कुमार ने किया. इस शिविर में जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉ. निर्जला झा, टी बाग, आदित्य कुमार, एमडी सलीम समेत अन्य की देखरेख में हुआ. इस दौरान पूर्व महिला समिति की अध्यक्ष रीता लोधा, बबीता रूंगटा, राजश्री रूंगटा, पुष्पा रूंगटा, पूजा लोधा, मुस्कान रूंगटा, सरिता लोधा, ममता शर्मा, रीना केड़िया, सरोज रूंगटा, सुनीता रूंगटा, सपना अग्रवाल, ममता शर्मा आदि उपस्थित थे.