चाईबासा शहर में एक और आई०ए०एस ,कड़ी मेहनत से प्राप्त की सफलता
अग्रवाल परिवार में दूसरा प्रशाशनिक अधिकारी
चाईबासा। चाईबासा शहर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है शहर के लाल ने रामनवमी के ठीक पहले परचम लहराया है । मनोज अग्रवाल के जेष्ट पुत्र अमन अग्रवाल ने भारतीय प्रशाशनिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ चाईबासा शहर का नाम भी रोशन किया है । विदित हो कि अपनी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय सूरजमल जैन डी० ऐ ०वी पब्लिक स्कूल से प्राप्त की श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से स्नातक की डिग्री के पश्चात दिल्ली विश्विद्यालय अंतर्गत जाकिर हुसैन कॉलेज से मास्टर्स की शिक्षा प्राप्त कर प्रसाशनिक सेवा परीक्षा की तैयारी करने लगे ,ज्ञात हो अमन चाईबासा चेम्बर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल एवं आई०ऐ०एस अधिकारी रविन्द्र अग्रवाल जिन्हीने बतौर उपायुक्त जमशेदपुर एवं सरायकेला में अपनी सेवा प्रदान की है के भतीजे है तथा जिनका बहुमूल्य मार्गदर्शन सदा ही अमन को प्राप्त रहा है पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट एवं अर्चारी में भी रुचि रही है अमन को अमन के यु०पी०एस०सी परीक्षा के साक्षात्कार में उत्तीण होने की खबर मिलते ही हर्षित है पूरा परिवार ,बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। चाईबासा चेम्बर की ओर से अमन अग्रवाल , मनोज अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल एवं विशेष कर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल को अनंत अशेष शुभकामनाएं प्रेषित करते है तथा अमन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।