ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा शहर के क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त करवाया जाए : त्रिशानु राय


तिलक कुमार वर्मा। चाईबासा : चाईबासा शहर के संभु मंदिर टुंगरी , चाईबासा चाईबासा के समीप क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरुस्त कराए जाने का मांग प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में मंगलवार को नगर परिषद , चाईबासा से किया है । त्रिशानु राय ने कहा कि चाईबासा शहर के इस महत्वपूर्ण मार्ग पर व्याप्त बड़े- बड़े गड्ढे परेशानी का सबब बना हुआ है । गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है तथा संभावित दुर्घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है । कुछ दिनों के बाद ही उल्लेखित मार्ग पर ही अवस्थित शुभ मंदिर , चाईबासा के मैदान में होलिका दहन कार्यक्रम भी होना निर्धारित है , कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं एकत्रित होंगे आवागमन अत्याधिक रहेगा इसलिए ऐतिहातन मार्गों को ठीक करवाने की नितांत आवश्यकता है ।

Related Articles

Back to top button