Uncategorized

चाईबासा में सैलून का उद्घाटन फीता काटकर हुआ

चाईबासा। चाईबासा जिला मुख्यालय के समीप झामुमो जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका एवं जदयू के जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा ने संयुक्त रूप से सैलून का उद्घाटन फीता काटकर किया. इस मौके पर झामुमो जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिरका ने कहा कि सैलून खोलने से बेरोजगारी दूर होगी.उन्होंने कहा हम लोगों का प्रयास है कि स्थानीय लोग कुछ काम कर रोजगार से जुड़े.बिश्राम मुंडा ने कहा कि यह सैलून अति आधुनिक तरीके से काम करेगी. यहां पर लोग मनपसंद सैलून से कार्य ले पाएंगे .उन्होंने कहा यहां के लोगों की मांग थी कि यह एक बेहतर ढंग का सैलून खोला जाए. जिसको लेकर यहां सैलून का उद्घाटन किया गया है. इसका लाभ सभी लोगों को मिलेगा. नवयुवकों को यह सैलून काफी पसंद आएगी. खासकर नवयुवकों के लिए इस सैलून में कुछ खास व्यवस्था भी की गई है. जिसका लाभ सभी को लेना चाहिए. हमारा उद्देश्य है कि यहां से बेरोजगारी दूर हो.इस मौके पर जिला संयुक्त सचिव झारखंड मुक्ति मोर्चा सुनील कुमार सिरका, जदयू जिला अध्यक्ष , निराकार विरुवा पूर्व मुखिया, पूर्व प्रमुख नारायण सिंह बानरा,मानु दास, मुजाहिदीन खान, अरुण पोद्दार,उदाय पुरती, नीतेश कुमार, संजय आखडा उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button