चाईबासा। चाईबासा में मोहर्रम के मौके पर जुलूस निकाला गया और इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया। समुदाय के युवाओं ने जुलूस के दौरान कई तरह के करतब दिखाए। बताया जाता है कि करीब 1400 साल पहले मुहर्रम के महीने की 10 तारीख को ही पैगम्बर मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन को शहीद किया गया था। उसी गम में मुहर्रम की 10 तारीख को जुलूस निकाला जाता है।
मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन शोक मनाते हैं और मजलिस पढ़ते हैं। काले रंग के कपड़े पहनकर शोक मनाते हैं। चाईबासा में मोहर्रम जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीम बड़ी बाजार क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही थी। पुलिस पदाधिकारी और जवान जुलूस के साथ मौजूद रहे।