चाईबासा।स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन की उपस्थिति में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज बार एसोसिएशन काउंसिल चाईबासा में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन के द्वारा बार एसोसिएशन के सभागार में अधिवक्ताओं को आगामी 13 मई मतदान दिवस के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु अपील किया उन्होंने उन्होंने मतदान के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी साथ ही साथ प्रपत्र 6 और www.nvsp.in वेबसाइट के माध्यम से नये मतदाताओं को कैसे जोड़ना है,इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध दी।कार्यक्रम में मतदान से संबंधित अधिवक्ताओं के सवालों का भी जवाब उनके द्वारा दिया गया। तत्पश्चात सभी अधिवक्ताओं को मतदान का शपथ भी दिलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुश्री ईशा खंडेलवाल, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अधिवक्ता अनिल कुमार महतो, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैसर परवेज, महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो, किशोर महतो, सरकारी वकील पवन शर्मा, अंकुर चौधरी,अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजा राम गुप्ता, दुर्योधन गोप, अमरेश साव, किशोर सिन्हा, राजेश नाग, धरणीधर नाग,किशोर सिन्हा, विक्रम मुंडा, बसंत केसरी, नंदा सिन्हा, सत्यव्रत ज्योतिशी,अनिल सुंडी, मोहित शर्मा, के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
Related Articles
वैकुंठ एकादशी का भव्य आयोजन: आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम, बिस्टुपुर में भक्त बालाजी के दर्शन को उमड़े
January 10, 2025
विधायक सरयू राय, पूर्व विधायिका सहित कई राजनेता, पंचायत प्रतिनिधियों,समाजसेवी पंसस सुनील गुप्ता के पिता के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किए
January 10, 2025