ChaibasaFeaturedJharkhand

चाईबासा पहुंच कर सीएम हेमंत सोरेन ने रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल 10 हजार से अधिक युवाओं को सौंपा ऑफर लेटर व रोजगार

चाईबासा । चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में श्रम विभाग के द्वारा आयोजित कोल्हान प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान 10,200 युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा। इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कोल्हान प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, पश्चिमी सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, विधायक सुखराम उरांव, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दीपक बिरुआ, विधायक सोनाराम सिंकु समेत कई विधायक भी शामिल हुए।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रम विभाग के नियोजनालयों में निबंधित बेरोजगारों और कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित युवाओं को ऑफर लेटर सौंपा। टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित प्रमंडलीय रोजगार मेला में मुख्यमंत्री नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के प्रभावी होने के बाद कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत झारखंड राज्य के निजी क्षेत्रों में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन तहत बिरसा योजना अंतर्गत झारखंड कौशल विकास मिशन तहत संचालित विभिन्न कौशल विकास केंद्रों से प्रशिक्षित इन प्रशिक्षुओं के बीच ऑफर लेटर का वितरण किया। ऑफर लेटर मिलने की खुशी अभ्यर्थियों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा के काफी संख्या में में पुलिस बल मौजूद थी । वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखा। कार्यक्रम स्थल पर चारों तरफ विधि-व्यवस्था में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। स्थल पहुंचने वाले लोगों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था। इस कार्यक्रम की व्यवस्था में आयुक्त मनोज कुमार, पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर खुद निगरानी में लगे हुए थे।

Related Articles

Back to top button