FeaturedJamshedpurJharkhand

चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल से ग्रामीण परेशान, ग्राम सभा कर जताया विरोध

विधायक ने संबंधित विभाग एवं संवेदक को चेताया, लगातार पानी छिड़काव करने का दिया निर्देश

चाईबासा।जीत अपनी प्रखंड अंतर्गत बिष्टुपुर गांव में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा आमंत्रित थे। ग्राम सभा में मुख्य रूप से चाईबासा-झींकपानी मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल से हो रही ग्रामीणों की परेशानियों पर चर्चा हुई। ग्रामीण मुंडा विक्रम बिरुली की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में ग्रामीणों ने कहा कि निर्माणाधीन मुख्य सड़क से उड़ रही धूलकण से ग्रामीण काफी परेशान है। इसे जल्द निजात दिलाई जाए। इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोश नजर आए। विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदकों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि पिछले दो सालों से यह मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण कार्य में गिट्टियां डालकर उसे रोलिग कर दिया गया। पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है, जिससे लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत तब होती है जब बड़े बड़े भारी वाहन गुजरते हैं। बड़े वाहनों के पीछे चल रहे लोगों को धूल से कुछ दिखाई नहीं देता है। इससे सामने से आने वाले लोग भी स्पष्ट नहीं दिखाई पड़ते। धूल के चलते लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कुछ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इसी रास्ते से स्कूली बच्चे भी आते जाते हैं। उनको भी परेशानी उठानी पड़ रही है।
ने कहा कि मार्ग पर पानी न डाले जाने से धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ आसपास रह रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़क किनारे बसे लोगों के घर धूल से पट जा रहे हैं। यहां भारी वाहनों की लंबी कतारें दिनभर लगी रहती है। सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। ग्रामीणों ने ग्राम सभा में विधायक जी से इन सारे समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की। मौके पर विधायक जी ने एनएच के पदाधिकारी एवं सड़क निर्माण कर रहे आरकेएस कंपनी के पदाधिकारी को भी मौके पर बुला लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक जी ने एनएच के पदाधिकारी एवं आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक लगातार पानी छिड़काव करने का निर्देश दिया। विधायक जी ने यह भी कहा कि सड़क में भारी वाहनों के लंबी कतारो को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था के लिए पहल की जा रही है। जल्द ही भारी वाहनों को पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराकर इन समस्याओं से मुक्ति दिलाया जाएगा। मौके पर जोड़ापोखर पंचायत मुखिया गुरु चरण मुंडा, कैलेंडे पंचायत की पूर्व मुखिया सरिता अल्डा, सोमनाथ कुंकल, सेबोर बूड़ीउली, सोमनाथ बूड़ीउली, अनिल बूड़ीउली, हीरालाल करजी, गोपाल बूड़ीउली, वार्ड सदस्य प्रीति हेंब्रम, सोनाली, नंदिता बूड़ीउली, समेत एनएच के पदाधिकारी एवं आरकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button