चांडिल श्याम मन्दिर मे भजन संध्या आयोजित
चांडिल। श्री श्याम कला भवन चांडिल द्वारा श्याम मन्दिर चांडिल मे भजन संध्या आयोजित किया गया। बाबा श्याम का फुलो से श्रृंगार किया गया। विधिवत पूजा अर्चना कर बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गयी। बाबा श्याम को भोग लगया गया। सभी श्याम प्रेमियो ने बाबा का ज्योत लिया और आरती के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, मोन्टी चौधरी, रोहित चौधरी ने बाबा श्याम के भजनो की प्रस्तुति दी। गणेश वन्दना से भजनोत्सव कार्यकम का शुभारंभ हुआ। बाबा श्याम को रिझाते हुए कीर्तन की है रात आज थाने आनो है…, दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी थारे से…, भजन पर सभी श्याम भक्त भावविभोर हो गये। भक्तों ने बाबा श्याम का जयकार लगा कर मन्दिर सहित आसपास का माहोल श्याममय बना दिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष संजय चौधरी, संयोजक संजय शर्मा, सह संयोजक दुर्गा चौधरी, चंदन रूंगटा, नेका पाल, नीलकमल जालान, हरीश सुल्तानिया, मयंक रूंगटा, बिक्रम जालान, आयुष रूंगटा आदि उपस्थित थे।