FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चलने फिरने में असमर्थ 75 वर्षीय पारु देवी को भाजपा नेता विकास सिंह ने पहुंचाया मतदान केंद्र

मानगो गुरुद्वारा रोड़ की रहने वाली 75 वर्षीय पारु देवी उम्र अधिक हो जाने के कारण चलने फिरने में असमर्थ हो गई हैं उनके पति फौज में थे जिनका सेवानिवृत होने उपरांत देहांत हो गया है । पारु देवी ने भाजपा नेता विकास सिंह को मतदान के पूर्व संध्या को फोन कर अपने घर में बुलाया और कहा की वें चलने में असमर्थ हो गई हैं पारू देवी ने कहा पता नहीं पांच वर्ष बाद जीवित रहूंगी या नहीं मतदान कर पाऊंगी या नहीं इसलिए मुझे इस बार मजबूत राष्ट्र निर्माण हेतु अपना मत देना है मतदान भवन तक कैसे जाऊंगी समझ में नहीं आ रहा है उनके आवास पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मत देने से आप वंचित नहीं रहिएगा पारु देवी के घर आकर उन्हें स्वयं मतदान केंद्र ले जाने का भरोसा भाजपा नेता विकास सिंह ने देते हुए कहा कि पहले पारु देवी मतदान करेगी उसके बाद वें करेंगे मतदान के दिन प्रातः बेला भाजपा नेता विकास सिंह पारु देवी के घर व्हीलचेयर लेकर पहुंचे व्हीलचेयर में बैठाकर मतदान केंद्र ले जाकर उन्हें मत दिलवाने का कार्य करवाया ।

Related Articles

Back to top button