FeaturedJamshedpurJharkhand
चलती टेलर में लगी आग बाल बाल बच्चा ट्रेलर ड्राइवर
सरायकेला;बीती देर रात सरायकेला थाना अंतर्गत चाडरी मोड़ के पास सरायकेला श्री सीमेंट प्लांट से क्लिंकर लेकर पुरुलिया जा रही ट्रेलर संख्या CG 22M 4854 में डीजल लीक करने के कारण आग लग गई. वही ड्राइवर ने गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई. आग लगने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं मौके पर कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो अपने दलबल के साथ पहुंचे और रेस्क्यू में जुट गए. वहीं सूचना पहुंची आधुनिक और झारखंड अग्निशमन विभाग के दमकल की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वैसे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था.