FeaturedJamshedpurJharkhand
चम्पाई सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते है तो हमारे झारखण्ड आंदोलनकारी विधायक रामदास सोरेन को मंत्री क्यो नहीं बनाया जा सकता है;रानू कुमार
जमशेदपुर; जमशेदपुर के झामुमो के सदस्य रानू कुमार ने विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाये जाने की मांग की है उन्होंने कहा है की जब इस राज्य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है तो झारखंड आंदोलन मे अहम भूमिका निभाने वाले विधायक रामदास सोरेन को भी मंत्री पद सौपे जाने की मांग की है उन्होंने कहा की विधायक रामदास सोरेन ने हमेशा से ही पार्टी की तन मन से सेवा की है और पार्टी का काफी पुराना अनुभव भी रखते है ऐसे मे उनको भी मंत्री मंडल का पद मिलना चाहिए