FeaturedJamshedpur

चड़क पूजा मेला के मुर्गा पाड़ा में मारपीट 2 घायल

रिपोर्ट विश्वकर्मा सिंह
चाकुलिया प्रखंड के सिमदी पंचायत स्थित सिमदी में चल रहा चड़क पूजा मेला के मुर्गा पाड़ा में मारपीट होने से दादू और नाती घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक लोधासुली गांव निवासी अक्षय गोप (20) अपने दादू दिवाकर गोप (65) के साथ सड़क मेला में हो रहे मुर्गा पाड़ा में मुर्गा लड़ाई करने गया था. इस दौरान अक्षय मुर्गा लड़ाई में मुर्गा और 1000 रुपया जीत गया. जीत के बाद अक्षय ने जब कमेटी से मुर्गा और पैसे की मांग की तो 10 से 12 की संख्या में लोगों ने आकर अक्षय के साथ मारपीट शुरू कर दी. अक्षय को लाठी-डंडों से पीटा देख उसके दादू दिवाकर उसे बचाने के लिए आया तो दिवाकर गोप के साथ भी लोगों ने मारपीट किया. घटना की सूचना पाकर परिजन ले निजी वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉ संपा मन्ना घोष ने दोनों घायल दादू और नाती का इलाज किया.

Related Articles

Back to top button