गर्व ;भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने क़्वार्टरफईनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को1-0 से हरा कर सेमिफाइनल में अपनी जगह बना ली है भारत की ओर से गोलकीपर सविता पुनिया ने बेहतरीन 9 बचाओ किया। दूसरी ओर गुरजीत कौर ने पेनल्टी में 22वे मिनट में 1 गोल दाग कर जीत पक्की कर दी भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर है
भारत का सेमीफइनल का मुकाबला अर्जेंटीना से 4 अगस्त को होगा अब देखना ये होगा की क्या भारत अर्जेंटीना को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर पाएग। अगर भारत अपने सेमीफइनल मैच में अर्जेंटीना को हरा देती है तो भारत की टोक्यो ओलिंपिक में मैडल पक्की हो जाएग।