चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मंडल रेल प्रबंधक ऐ० जे० राठौर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के मद्देनजर वोटर अवेरनेस कार्यक्रम का किया आयोजन
चाईबासा।आज 56 चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मंडल रेल प्रबंधक ऐ० जे० राठौर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के मद्देनजर वोटर अवेरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मतदाता जागरूकता हेतु टोटो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया सभी टोटो को मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर से सुसज्जित किया गया है। जो शहर में घूम-घूम कर मतदाताओं को मतदान तिथि 13 मई के प्रति जागरूक करेगी। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों को मतदान देने हेतु शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान दिवस 13 मई को मतदान करने हेतु अपील किया गया साथ ही साथ सभी लोगों से मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु वे अपने परिवार और आस- पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देना सुनिश्चित करगे।