चाईबासा;चक्रधरपुर के रेलवे हाई स्कूल मैदान में सोमवार को आर्ट एंड क्रॉफ्ट मेला का उद्घाटन चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने फीता काट कर किया.इस मौके पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि इस तरह के मेला में विभिन्न राज्यों से निर्मित वस्तुऐं एक ही स्थान में मिल जाता है.लोग एक ही स्थान पर मनोरंजन के साथ जरूरत के सामानों का खरीदारी कर सकते हैं।मेला का उद्घाटन के साथ मेला का शुभारंभ हुआ. इस बार मेला में सहारनपुर का फर्निचर,भदोई का कारपेट, क्रोकरी,राजस्थानी आचार,वल्ड फिटनेस, केटलरी, चुरन, वाटर वोट,मिक्की माउस,साईं औषधी, झारखंड फेमस पोली फर्निचर,कपड़ा,सजावटी सामग्री, खिलौनी,बांस से बनी वस्तुऐं आदि का स्टॉल लगाया गया.
Related Articles
कांग्रेस ने किया जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान मार्च
January 22, 2025
टॉउन क्लब को पराजित कर एम० सी० सी० क्वार्टर फाईनल में
January 22, 2025
विधायक निरल पूर्ति एवं उपायुक्त ने तोरलो डैम का किया निरीक्षण
January 22, 2025