FeaturedJamshedpur
चंदन यादव ने गणतंत्र दिवस पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया झंडातोलन
जमशेदपुर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहर के चर्चित समाजसेवी चंदन यादव के द्वारा सुनारी टेंपो स्टैंड, टीएमएच एंबुलेंस स्टैंड, भुईयाडीह ग्वाला ,बस्ती बागुन हाथों, बिरसानगर 6, 7 ,8 ,9, 10 ,11 नंबर जोन, टेल्को ,कल्याण नगर, छाया नगर, निर्मल नगर, बारीडी न्यू कालीमाटी रोड चंदन यादव फैंस क्लब कार्यालय, गोलमुरी केबल टाउन ,भालुबासा, कालिंदी बस्ती लाइन, भुईयाडीह कालिंदी बस्ती, लाइन पर झंडा तोलन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी का सपना यादव दीपक तिवारी संतोष यादव नागेंद्र बिट्टू बबलू भाई मुकेश शब्बीर कांचा बाप जी भाई जेपी भाई कृष्णा सुदामा यादव रंजन यादव लक्ष्मण भाई और गणमान्य लोग शामिल थे।