FeaturedJamshedpurJharkhand
घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने श्राद्ध कर्म में किया सहयोग

जमशेदपुर । घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गालूडीह क्षेत्र के जोड़ीसा पंचायत का बड़बिल गांव के टोला जमाईपाड़ा का माधव गोप उम्र 55 लगभग का विगत दिनों 11 मार्च 2023 को बीमारी के चलते निधन हो गई। जिनका श्राद्ध कर्म के लिए उनके पुत्र कापा गोप ने झामुमो पंचायत अध्यक्ष नीलकांत महतो के माध्यम से विधायक से सहयोग के लिए आग्रह किया था। आज दिनांक 20 मार्च को माननीय विधायक श्री रामदास सोरेन ने अपने भतीजा झामुमो जिला युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन के हाथों श्राद्ध कर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया पीड़ित परिवार ने भी माननीय विधायक महोदय के द्वारा आर्थिक सहयोग मिलने पर विधायक महोदय का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नीलकांत महतो, निर्मल चक्रवर्ती, मोहम्मद जलील, मंटू महतो,छोटू महतो उपस्थित थे।